कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 4,174 नए पॉजिटिव मरीज, 33 की मौत
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। शुक्रवार कोरोना के 4174 नए मरीजों की पहचान हुई है। वही 945 डिस्चार्ज होकर घर को लौटे है। जबकि 33 लोगों की मौत हो गाई।जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को रायपुर में 1405, दुर्ग 964, बिलासपुर 244, राजनांदगांव 240, महासमुंद 188, कोरबा 112 रायगढ़ 103 और धमतरी में 108 नए मरीजों की पहचान हुई है।