December 23, 2024

इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर मडंप में पहुंचा दूल्हा, मात्र इतने पैसों में ही संपन्न हुई शादी

0
wedding

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| अपने यहां जब शादी होती है तो सारा मोहल्ला इकट्ठा होकर बारात को देखने के लिए खड़ा जाता है. शादी में सेलिब्रेशन भी बड़ा तगड़ा होता है क्योंकि इंडिया वाले शादियों पर दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं. यही वजह है कि सेलिब्रेशन का शोर दूर-दूर तक सुनाई पड़ता है. लेकिन जमाना बदल और समय के साथ लोग भी बदलते जा रहे हैं.

ऐसे में शादियों को लेकर आजकल थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिल जाता है. इसी से जुड़ा एक उदाहरण इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि सादगी से भरी शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बीते गुरुवार को आईएएस सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर कुछ फोटोज पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन! इस शादी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा गई और लोगों ने अपने-अपने हिसाब से रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर में नजर आ रहे कपल का नाम माधुरी और आदित्य है. ये दोनों स्कूल फ्रेड्स जो काफी दिनों के बाद शादी के इस अटूट बंधन में बंधे. बताया जा रहा ये दोनों प्रकृति प्रेमी ‘Nature Lover.’इस शादी में सजावट से लेकर ज्यादातर चीजें ईको फ्रेंडली और रीसाइकल थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये शादी इसलिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी, क्योंकि दूल्हा वेडिंग वेन्यू पर इलेक्ट्रिक साइकिल के जरिए पहुंचा और वर-वधू दोनों ने एक दूसरे को फूलों की नहीं बल्कि तुलसी के पत्तों से बनी वरमाला पहनाई . ये बात आपको अटपटी जरूर लग सकती है लेकिन सच है. इस शादी में 2 लाख से भी कम रुपये खर्च हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed