January 11, 2025

VIDEO: भाजपा नेताओं के फोटो वाले बैनर के सामने अश्लील डांस, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे… देखें वीडियो

0
IMG_20210322_072136

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक मामला सामने आया है जहां शहर स्थित जगदम्बा पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता महेश राठौर द्वारा लकी ड्रॉ कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/SjNJmK-xTE4

आयोजन में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता और मुरैना के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना को उनकी सहमति से ही अतिथि बनाया गया। दोनों नेताओं के फोटो भी बैनरों पर छापे गए।

अब इस कार्यक्रम के एक अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 3-4 दिन पुराना हैं और इस इस कार्यक्रम में आयोजक ने लोगों के मनोरंजन के लिए डांस करने वाली युवतियों को भी बुलाया था। डांसर्स ने स्टेज पर अमर्यादित पहनावे में डांस किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने स्टेज पर चढ़कर डांसर्स पर रुपये भी लुटाए।

https://youtu.be/SjNJmK-xTE4

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेज पर डांस कर रही युवती के पीछे वाले बैनर पर भाजपा नेताओं के बड़े-बड़े फोटो लगे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयोजन में अश्लील डांस की बात को छिपाकर रखा गया था, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने डांस के वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

https://youtu.be/Unc4dH-c6N8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed