दिनदहाड़े लुटपाट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस ने लूट का माल किया बरामद
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। मामला नगर गरियाबंद के केसोडार मार्ग का है, जहां पर प्रार्थी घनश्याम यादव को आरोपी बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी अपने अन्य साथी नूतन जगत और गजेंद्र बघेल के साथ मिलकर घनश्याम यादव के साथ लूटपाट कर नगदी 3,900/-₹ तथा एक मोटरसाइकिल कीमती 25,000/-₹ को लूट कर ले गया।
पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में कराई। अपराध क्रमांक 93/2021 धारा 394 भादवि दर्ज की गई। अपराध कायमी के तुरंत बाद पुलिस हरकत मे आयी जिसके बाद गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के पर्यवेक्षण, निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रियता से तीनों आरोपियों को हिरासत में ले कर लुटे हुए माल को बरामद कर तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि अजय सिंह, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, मनीष वर्मा, आर० मुरारी यादव, आशिष सपहा रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
01- बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी उम्र 22 साल निवासी आजाद चौक गरियाबंद।
02- नूतन उर्फ नारायण जगत पिता स्व० राजकुमार जगत उम्र 25 साल निवासी शारदा चौक गरियाबंद।
03- गजेंद्र बघेल पिता प्रहलाद बघेल उम्र 28 साल निवासी डाकबंगला पारा गरियाबंद।