December 24, 2024

VIDEO: गाजियाबाद और मेरठ के बाद अब राजधानी में भी रोटी पर थूक लगाकर पकाने का मामला, 2 गिरफ्तार… देखें वीडियो

0
xddd-1616076316.jpg.pagespeed.ic.pcQUF0H98p

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली में रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। दिल्ली ख्याला थाना पुलिस ने एक होटल मालिक और दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/bD3ZOCb3oCw

ये लोग पहले आटे में थूक मिलाते थे और फिर रोटी को तंदूर में डालते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इब्राहिम और साबी अनवर के तौर पर हुई है। इससे पहले गाजियाबाद में इसी तरह का एक मामला सामने आया था।


दरअसल, पिछले की दिनों इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक युवक रोटी बनाते समय उसमें थूक लगाता दिख रहा है। पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी को ट्विटर पर किसी ने एक वीडियो टैग कर शिकायत की थी। पुलिस ने ट्विटर पर मिली शिकायत का संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की।

https://youtu.be/bD3ZOCb3oCw

जांच में पुलिस को पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके का है। ख्याला में एक चांद होटल है और वहां का ये वीडियो है। पुलिस की टीम जब उस होटल में पहुंची तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स इसी होटल में काम करता है।

https://youtu.be/mh08s-ZiQfU

पुलिस ने जब कागजात की जांच की तो पाया कि ‘चांद होटल’ के पास होटल चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। लिहाज दिल्ली पुलिस ने फूड लाइसेंस एक्ट के तहत होटल का चालान भी किया है। दिल्ली पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए 16 मार्च को इस संबंध में आईपीएसी की धारा 269, 270, 273 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, चूंकि जमानती धाराएं थीं लिहाजा दोनों को जमानत मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed