December 24, 2024

VIDEO: राजधानी में DPR के फर्जी ऑफिस का हुआ भंडाफोड़, फर्जी नियुक्तिपत्र देकर लोगों से वसूले ढेरों रुपये

0
c500027a-8015-4dc1-a793-ff6615dcde42

रायपुर। राजधानी में फर्जी कार्यालय खोलकर लोगों को नियुक्ति देने वाले मामले को उजागर किया गया है। आरोपी फर्जी नियुक्तिपत्र देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/YFkIA8lOeJM

मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों जैसे पीआईबी, रिजनल आउटरिच ब्यूरो, दूरदर्शन और आकाशवाणी मे नियुक्ति दिलाने के लिए एक फर्जी कार्यालय लोधीपारा चौक, रायपुर से संचालित किया जा रहा था, जिसे आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है।

इस मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। न्यूज कलेक्शन के नाम से कई लोगों की नियुक्ति किए जाने की मिली शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी कार्यालय में आकाशवाणी,प्रसार भारती के अधिकारियों के नाम का बोर्ड लगा कर फर्जी लेटर पैड से नियुक्ति करने की शिकायत मिली थी।

https://youtu.be/YFkIA8lOeJM

पुलिस आफिस के दस्तावेज खंगाल रही है। पत्र सूचना कार्यालय रायपुर का एक मात्र क्षेत्रीय कार्यालय राजधानी रायपुर मे छत्तीसगढ़ संवाद भवन, छोटापारा, महिला थाना के सामने स्थित है। अत: किसी अन्य पते पर स्थित कार्यालय से प्राप्त पत्रों, नियुक्ति पत्रों इत्यादि की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed