बड़ी खबर: लंबे समय से फरार आरोपी अब पुलिस शिकंजे में, घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। जिले में अपराध पर नियंत्रण व जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर आरोपियों व बदमाशों को सबक सिखाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में थाना राजिम की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरार स्थाई वारंट आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, आरोपी पर थाना राजिम में अपराध क्रमांक 21/2016 धारा 34(2) आबकारी एकट के मामले में जारी स्थाई वारंट, दिनांक 17-02-21 को अभियुक्त तोषण लाल(आरोपी) साकिन बेलटुकरी, थाना राजिम जिला गरियाबंद को प्राप्त् हुआ था।
पूरा मामला:
पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार राज्य में लंबित अपराध के निकाल के लिए लंबे समय से फरार आरोपियो के गिरफ्तारी हेतु विशेष कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा , पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, संतोष महतो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर के निर्देशन में स्थाई वारंटी जारी आरोपियो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
उक्त परिपालन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 21/2016 धारा 34(2) आबकारी एकट के मामले में जारी स्थाई वारंट दिनांक 17-02-21 को अभियुक्त तोषण लाल पिता राधेलाल तारक उम्र 27 साल साकिन बेलटुकरी थाना राजिम जिला गरियाबंद का प्राप्त् हुआ था, जिसका पतातलाश् कार्यवाही थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक विेकास बघेल द्वारा किया जा रहा था कि आज फरार वारंटी को उसके निवास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय (गरियाबंद) में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल आर0 146 टेमन दुबे , आरक्षक 455 तुलसीराम निषाद रामलाल ध्रुव, आर0चालक क्र 178 रवीन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा ।