आज से बंद हो रही Google की ये सर्विस, तुरंत लें अपने डाटा का बैकअप… वरना हो जाएगा डिलीट
नई दिल्ली| अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं तो आपको गूगल की खास सर्विस गूगल प्ले म्यूज़िक के बारे में यकीनन पता होगा। गूगल ने इस सर्विस को ऑफिशियल तौर पर दिसंबर 2020 में बंद कर दिया गया है। 9to5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स के पास 24 फरवरी तक डेटा का डाउनलोड, ट्रांसफर और डिलीट करने का मौका है।
यानी कि अगर आप 24 फरवरी तक अपने म्यूज़िक डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं, नहीं तो उसके बाद आपका सारा डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अपने प्ले म्यूज़िक ऐप को यूट्यूब म्यूज़िक ऐप से रिप्लेस करने जा रहा है। बता दें कि इस बारे में कंपनी ने पिछले साल घोषणा की थी। अगर आप भी अपने पसंदीदा गानों को Google Play Music ऐप पर सुनते हैं, और उसे हमेशा सेव रखना चाहते हैं तो गूगल ने उसे यूट्यूब म्यूज़िक पर ट्रांसफर करने का मौका दिया है। गूगल का कहना है कि 24 फरवरी से पहले म्यूज़िक को ट्रांसफर कर लें।