December 23, 2024

CSK के खिलाड़ियों को कोरोना, सौरभ गांगुली ने दी यह प्रतिक्रिया

0
CSK के खिलाड़ियों को कोरोना, सौरभ गांगुली ने दी यह प्रतिक्रिया

नई दिल्ली
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीसीसीआई की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष (Sourav Ganguly) ने इस मसले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सीएस के जो 13 सदस्य कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस की चपेट में आए हैं उमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad) भी शामिल हैं।

बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह फिलहाल सीएसके की मौजूदा स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की हालात पर पूरी नजर है और उसकी कोशिश है कि टूर्नमेंट अपने तय समय पर ही शुरू हो।

दादा ने कहा, ‘मैं सीएसके की स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। हम यह देखेंगे कि क्या वह तय शेड्यूल पर खेल शुरू कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन अच्छे से हो। टूर्नमेंट के लिए हमारे पास लंबा शेड्यूल है और मैं उम्मीद करता हूं कि सबकुछ बेहतर ढंग से होगा।’

19 सितंबर से शुरू होने जा रही इस लीग का पहला मैच चेन्नै सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेला जाने वाला था। लेकिन अब बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट को यह देखना होगा कि क्या चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम इन हालात में अपना पहला मैच टूर्नमेंट के पहले मैच के रूप में ही खेलने को तैयार है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस लीग का फुल शेड्यूल (IPL Schedule 2020) जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed