December 23, 2024

टीवी एंकर ने भोपाल में डॉक्टर का बनाया वीडियो, चैनल मालिक के साथ मिल मांगे 50 लाख

0
टीवी एंकर ने भोपाल में डॉक्टर का बनाया वीडियो, चैनल मालिक के साथ मिल मांगे 50 लाख

भोपाल
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने हनीट्रैप मामले में कार्रवाई की है। एक टीवी चैनल में कार्यरत महिला एंकर ने स्टिंग के नाम पर एक बनाया है। उसके बाद चैनल के लोगों ने डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। चैनल की युवती ने डॉक्टर के खिलाफ भी छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि चैनल के लोगों ने डॉक्टर से 50 लाख रुपये की मांग की थी।

चैनल के लोगों का प्रेशर देखते हुए एंकर और मालिक के साथ 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। पीड़ित डॉक्टर दीपक मरावी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तैनात हैं। पुलिस ने इस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चैनल मालिक का नाम बनालाल बताया जा रहा है। वहीं, 3 लोग इस मामले में फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों में महिला एंकर भी शामिल है।

50 लाख रुपये की मांग
हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर दीपक से आरोपी 50 लाख रुपये की राशि मांग रहे थे। बाद में 5 लाख रुपये में डील हुई थी। डॉ दीपक मरावी ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से की थी। डॉक्टर के अनुसार आरोपी डॉक्टर को फंसाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे। डॉक्टर का ईदगाह हिल्स पर क्लिनिक है। आरोपी चैनल मालिक डॉक्टर को उठाकर अवधपुरी स्थित आवास पर पैसे के लिए ले गए थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि डॉक्टर मरावी ने शिकायत की थी कि मेरे क्लिनिक पर कुछ लोग अनाधिकृत रूप से कैमरा लेकर घुसे थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की थी। एएसपी ने कहा कि इलाज के लिए गई युवती की शिकायत पर डॉक्टर के ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, डॉक्टर की शिकायत पर फिरौती, अपहरण और ब्लैकमेलिंग का मामला 5 लोगों पर दर्ज किया गया है।

आरोपियों में तीन पुरुष और 2 युवतियां हैं। वहीं, कैमरामैन तपन और 2 युवतियां अभी फरार चल रही हैं। छेड़छाड़ के मामले में डॉक्टर की भी गिरफ्तारी होगी।

इलाज के लिए गई थी युवती
चैनल में काम करने वाली युवती डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी। युवती ने कहा कि डॉक्टर ने उसको बुरी नियत से देखा और उसके हाथ को पकड़ा, जिसके बाद डॉक्टर के ऊपर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया है। हालांकि उसके ऊपर भी केस दर्ज हो जाने के बाद वह फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed