अच्छी खबर: अब एम-आरएनए कोरोना टीका भारत में हो रहा हैं तैयार
नई दिल्ली। तापमान से लेकर कीमतों तक में यह टीका बाकी देशों की तुलना में सबसे अलग होगा। भारतीय वैज्ञानिकों की लंबी खोज और रात-दिन की मेहनत के बाद इस टीका को तैयार किया जा रहा है। अभी तक एमआरएनए तकनीक पर आधारित दो तरह के टीका दुनिया में मौजूद हैं। अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने इसी तकनीक को लेकर टीका विकसित किया है जिसे -70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना बेहद जरूरी है। इस टीका की प्रति डोज कीमत करीब 1431 रुपये है।
ठीक इसी तरह का एक टीका मोर्डना कंपनी द्वारा विकसित किया है जिसे 2 से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है लेकिन प्रति डोज इस टीका की कीमत करीब 2715 रुपये हो सकती है। यानि एक व्यक्ति को कम से कम पांच हजार रुपये का खर्चा आ सकता है लेकिन भारत में जिस एमआरएनए तकनीक से टीका विकसित किया गया है वह 2 से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में ही सुरक्षित रहेगा और इसकी कीमत भी करीब प्रति डोज 200 से 300 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि कीमतों को लेकर यह अनुमान है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह टीका इससे अधिक कीमत पर उपलब्ध नहीं होगा।