पैरा साइकलिस्ट तान्या डागा ने सिर्फ 42 दिनों में तय किया जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2800KM की दूरी, IPS दीपांशु काबरा ने इस जज़्बे को किया सलाम
रायपुर। भारत की इकलौती महिला पैरा साइकलिस्ट तान्या डागा ने सिर्फ 42दिनों में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2800KM की दूरी अपनी साइकिल से पूरी की। बता दें ऐसा करना कोई आसान काम नही हैं… लोगो के महज सोचने से ही पसीबने छूट जाते हैं लेकिन तान्या डागा ने यह कर दिखाया हैं।
IPS दीपांशु काबरा ने तान्या डागा के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा- जब कुछ कर दिखाने का हौसला चट्टान से भी मजबूत हो, तो मुश्किलों के पहाड़ भी तिनकों की तरह उड़ जाते हैं।