भूख हडताल: पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ शुरू किया भूख हड़ताल, पिछले 15 दिनो से कर रहे है अनिश्चितकालीन हडताल
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला के सचिवों अपने एक सुत्रीय मांगो को लेकर जिला जनपद पंचायत कार्यालय के सामने 15 दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल कर रहे है वही आज सचिव जनपद कार्यालय के बाहर आज से क्रमिक भूख हडताल कर किया कांंग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस विधानसभा चूनाव के पहले छत्तीसगढ़ मे सरकार बनने से पहले सचिव संघ के एक सुत्रीय मांग को पूरा करने का वादा कर छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाई जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव ,रोजगार साहयक और.कम्प्यूटर आँपरेटर की मांगो को दर किनार करते आ रही है जिस पर छत्तीसगढ़ के सभी जिले और ब्लॉक के सचिव नाराज चल रहे है और पिछले 15 दिनों से अनिश्चित कालीन.हडताल पर बैठे है वही रोज रोज नये_ नये तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
वही इसी कडी मे राजनांदगांव जनपद पंचायत ब्लाँक के हजारो सचिव ,रोजगार सहायक और कम्प्यूटर आँपरेटर 2 वर्षीय परीक्षा अवधी के बाद शासकीय नियमित करण कर्मचारी का दर्जा और वेतन मान निधारण एंव नियमति करण जैसे एक सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 15 दिनो से अपने _ अपने ब्लाँक मुख्यालय मे धरने.पर बैठे और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे.बाजी.कर रहे है।
वही आज इसी कडी मे.राजनांदगांव ब्लाँक के हजारो.सचिवों ,रोजगार सहायकों ने राजनांदगांव जनपद कार्यालय के सामने भीग मांग कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर आंदोलन किया और वही सरकार को चेतावनी भी दी है.की सरकार अगर सचिवो की मांग पर गंभीर से विचार कर पूरा नही करेगी तो आगे उग्र आंदोलन करेगी और.उसका जिम्मेदार कांग्रेस सरकार होगी। वही इस आंदोलन को अब राजनांदगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजनांदगांव सरपंच संघ का समर्थन मिल रहा है ।