VIDEO: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय का किया घेराव, किसानो के प्रदर्शन व अर्गनल बयान पर भड़के कांग्रेसी… थाली और ताली बजाकर किया प्रदर्शन
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के युवा कांंग्रेस के तत्वावधान मे आज जिला मुख्यालय पहुच कर थाली और ताली बजाकर भाजपा के सांसद संतोष पांडे के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।
देश मे किसान बील के विरोध मे पंजाब और हरियाणा सहित पूरे भारत के किसान भाजपा नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलन कर रहे है वही दूसरी ओर भाजपा किसानो को समझाने की कोशिश कर रही है दिल्ली मे किसानों का चल रहे आंदोलन मे शामिल किसानो पर भाजपा के सांसद ने पहले आर्बन नक्सली और खाली स्थान सहित
बीना पकडी के किसान जैसे अर्गनल ब्यान से नाराज कांंग्रेस पार्टी के राजनांदगांव जिला युवा कांंग्रेस के सैकडो कार्याकर्ताओं ने राजनांदगांव पहुचकर शहर के मार्ग पर पद यात्रा रैली निकालकर थाली और ताली बजाकर भाजपा सरकार नरेन्द्र मोदी और राजनांदगांव भाजपा के सांसद संतोष पांडे के बयान पर नारेबाजी कर सांसद कार्यालय का घेरवा कर सांसद को अनदाता से माफी मांगे की मांग करते विरोध प्रदर्शन किया।
वही मांफी नही मांगने पर आगे और आंदोलन करने की बात कही है.वही आंदोलन कारी कांंग्रेस युवा नेताओं को पुलिस प्रशासन सांसद कार्यालय के पहले रोकने की कोशिश किया लेकिन कार्याकार्ता आगे बड गये और सांसद कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन किया है।
सांसद संतोष पांडे के बयान और युवा कांंग्रेस के घेराव पर पलट वार करते कहा की दिल्ली मे प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच नक्सली और आतंकवादी के नारे लगे थे उस पर बयान किये थे ना की किसानो को कहा जबकि इस तरह के बयान पर कांग्रेसियों को आवाज उठानी चाहिए ना की सांसद के बातो पर राजनिति करनी चाहिए।