VIDEO: पंचायत सचिव संघ ने सरकार के खिलाफ शुरू किया भूख हड़ताल, कल बजाए थे भैंस के आगे बीन
संवाददात : सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ एवं ग्राम रोजगार संघ के द्वारा बलरामपुर जनपद स्तर पर आज से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिले में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के द्वारा अपनी नियमितीकरण जैसे 1 सूत्री मांगों को लेकर 26 दिसंबर से ही आंदोलन पर है तो वही छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी नियमितीकरण और वेतन विसंगति की मांग को लेकर 30 दिसंबर से आंदोलन कर रही है।
आंदोलन के दौरान पंचायत सचिव संघ के द्वारा सरकार के ध्यानाकर्षण एवं अपनी मांगों को लेकर अनोखी तरह से प्रदर्शन भी संघ के द्वारा किया गया। राज्य सरकार के सद्बुद्धि के लिए हवन, ध्यानाकर्षण के लिए थाली ढोल नगाड़ा वही विरोध जताते हुए भैंस के आगे बीन भी बजाया। पंचायत सचिव संघ के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह एवं रोजगार सहायक संघ जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है। तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे।इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर आगे 25 जनवरी को परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे और 26 जनवरी हम रायपुर में ही मनाएंगे।