December 26, 2024

Exclusive Video: कलेक्टर रजत बंसल व एसपी दीपक झा ने घोर वनांचल और नक्सली प्रभावित इलाका लालगढ़ में बिताई रात, ग्रामीणों का जाना हाल… साथ बैठकर किया भोजन

0
cats

संवाददात : विजय पचौरी

बस्तर। देश आजाद होने के 72 साल बाद लालगढ़ में कोई कलेक्टर एसपी पहुंचे और ग्रामीणों का जाना हाल बस्तर का कोलेग वह इलाका है जो नक्सलियों की राजधानी मानी जाती है, उस इलाके में जाना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है।

नक्सलियों की राजधानी कोलेग में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा पहुंचे-पहुंचते ही उन्होंने यहां के छात्रों के साथ क्रिकेट खेला इसके बाद गांव पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने

https://www.youtube.com/watch?v=T012PCjc1pE

ग्रामीणों का हालचाल जाना विकास को लेकर व सुरक्षा को लेकर चर्चा की फिर दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया और भी नक्सल इलाके में रात बिताई।

बता दें, बस्तर का कोलेग इलाका घोर नक्सली क्षेत्र है इस इलाके में दिन में जाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पहले तो इस इलाके में पहुंचने के लिए टेढ़े मेढ़े रास्ते नदी नालों को पार करना और लाल आतंक इस इलाके में मौजूदगी यह है।

https://www.youtube.com/watch?v=dai-MwzHTtA

चुनौतीपूर्ण काम जगदलपुर बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का एक ही लक्ष्य है बस्तर के आखरी छोर तक विकास सुरक्षा पहुंचाना। बता दें, लोगों की परेशानियां दूर करने कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा निकल जाते हैं।

बता दें, उन इलाकों में जाते हैं जहां विकास करना सुरक्षा देना पहली प्राथमिकता है। बस्तर का कोलेग इलाका जो कि नक्सलियों की राजधानी है उस इलाके में कलेक्टर और एसपी का पहुंचना एक बहुत बड़ी चुनौती का काम था लेकिन दोनों ही अधिकारी उस इलाके में पहुंचे और रात भी बिताई जहां लोग दिन बिताना पसंद नहीं करते।

दोनों अधिकारियों का रात बिताना ग्रामीणों का दिल जीत लिया क्योंकि अब तक किसी भी अधिकारी ने यहां रात नहीं बिताई कलेक्टर एसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर बस्तर का भोजन भी किया ग्रामीणों के साथ चर्चाएं की विकास सुरक्षा इन सब बातों को लेकर बैठक ली। भूपेश एक्स्प्रेस की टीम भी उस इलाके में पहुंची और इलाके का हाल-चाल भी जाना। ग्रामीणों से बातचीत भी की इस पूरे मामले पर ग्रामीण तो खुश नजर आए वही भूपेश एक्स्प्रेस के संवादाता विजय पचौरी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा से खास बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *