कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में बस 70 लोग हैं… पहले वे वैक्सीन लगाकर उदाहरण पेश कर सकते है’
रायपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया हैं। वैक्सीनेशन को लेकर मोदी के प्लान पर भी पहली बार सीएम बघेल सहमत दिखे। बता दें, किसको पहले वैक्सीन लगे, इस संबंध में मुख्यमंत्री दोनो मतों का समर्थन करते हुए कहा- मोदी जी चाहते हैं कि पहले फ्रंट लाइन वारियर को वैक्सीनेशन लगे, नहीं तो नेताओं की कतार लग जाएगी वो अपनी जगह सही है।
सीएम बोले- जो लोग चाहते हैं कि पहले प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री मंडल वैक्सीनेशन लगाए वह भी अपनी जगह सही हैं क्योंकि इससे विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होने कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल में बहुत ज्यादा नहीं बस 70 लोग हैं, वे वैक्सीन लगाकर उदाहरण पेश कर सकते है