प्रतापपुर। ग्रामीण इलाकों में हाथी का दहशत जारी हैं। ताजा मामला प्रतापपुर के केवरा गाँव का हैं जहां हाँथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली हैं।
बता दें, रिस्तेदारी से लौटते वक्त युवक हाँथी के चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार हाथी ने शव को कुचल-कुचलकर छत विछत कर दिया हैं।