बीजापुर में कोरोना वैकशिनेशन का ड्राई रन शुरू, 25-25 लोगों का किया जा रहा है वैकशिनेशन
संवाददाता: संतोष कुमार
बीजापुर। बीजापुर ज़िले में कोरोना वैकशिनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया हैं।मिली जानकारी के अनुसार तीन ब्लॉक में किया जा रहा है। बीजापुर के बालक हाई स्कूल, भैरमगढ़ के बालक छात्रावास और संगमपल्ली के बालक छात्रावास में हो रहा है।
25-25 लोगों को वैकशिनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों पर हो रहा है। वैकेशिनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया गया था।