राजधानी में आज से बढ़ सकती है ठंड, कल बारिश के आसार
नई दिल्ली। राजधानी में लगातार चौथे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर तक विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर चली। इधर, बृहस्पतिवार से ठंड और कोहरे का सितम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इसके बाद शुक्रवार की शाम भी बरसात की संभावना है। बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया था। खराब मौसम की वजह से सूर्यदेव दिनभर बादलों के पीछे छिपे रहे। इस कारण दिन में भी हल्की सर्दी महसूस की गई। दोपहर करीब 12 बजे हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, बृहस्पतिवार से घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में कमी होने की वजह से ठंड का सितम बढ़ेगा। इसके बाद 8 जनवरी की रात और नौ जनवरी की सुबह एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 अधिक 13 और अधिकतम सामान्य से दो अधिक 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 100 फ़ीसदी और न्यूनतम 82 फीसदी रहा। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शाम साढ़े पांच बजे तक रिज इलाके में सर्वाधिक 11.2, पालम में 5.4, लोदी रोड में 6.3, आया नगर में 3.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस बार जनवरी की शुरुआत में ही बारिश ने एक माह के औसत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक 105 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि जनवरी का औसत रिकॉर्ड 19.3 मिलीमीटर है। इससे पहले वर्ष 1985 में 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।