अमेरिकी संसद में दंगा, स्पीकर की कुर्सी पर किया कब्जा
अमेरिका। अमेरिकी चुनाव के बाद से लगतार पक्ष-विपक्ष में तनातनी चल रही हैं। इसी बीच संसद के भीतर अचानक दंगाई घुसे गए और स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया वहीं स्पीकर की चेयर से एक दंगाई ने ट्रंप की जीत का ऐलान किया।
बता दें, संसद के भीतर फायरिंग की भी आवाजें सुनाई दी और अविश्वसनीय तख्तापलट की कोशिश की जा रही थी। तत्काल सेना बुलाई गई और हालात पर काबू पाया गया।