महिला ने अपनी कार पर लगाई रतन टाटा के कार की नंबर प्लेट, पुलिस ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
मुंबई। टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा के नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब रतन टाटा के घर नियमों के उल्लंघन को लेकर चालान भेजा गया। यह आरोपी एक महिला है, महिला का पुलिस को कहना है कि उसे नहीं पता था कि उसकी कार पर लगा नंबर रतन टाटा का है। महिला का कहना है कि ज्योतिषी ने उसके कार पर स्पेशल नंबर प्लेट लगाने को कहा था, जिसके बाद महिला इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी।
मुंबई पुलिस का इस मामले पर कहना है कि मामला महिला का है। इसलिए उसे रात में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया लेकिन बुधवार को थाने पूछताछ के लिए बुलाया है। मुमकिन है कि पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। बता दें कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 465 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर रतना टाटा पर जुर्माना लगाया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। गौरतलब है कि हाल ही में वर्ली में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर रतना टाटा को ई-चालान भेजा गया था, जिसके बाद टाटा समूह की ओर से सफाई दी गई थी कि उनकी कार ने किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।