December 23, 2024

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले, 29 लोगों की मौत

0

भोपाल, 30 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 62,433 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,374 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, सागर में तीन, जबलपुर, नीमच एवं बैतूल में दो-दो तथा ग्वालियर, शिवपुरी, धार, विदिशा, सीहोर, दमोह, झाबुआ, होशंगाबाद, कटनी एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 389 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 280, उज्जैन में 80, सागर में 53, जबलपुर में 78, ग्वालियर में 46, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 26 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत के मामले अन्य जिलों से आये हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 265 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 176, ग्वालियर में 218, जबलपुर में 138, शिवपुरी में 57 एवं उज्जैन में 52 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 62,433 संक्रमितों में से अब तक 47,467 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,592 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,054 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,123 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed