VIDEO: पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की 1 सूत्रीय माँग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के बैनर तले 26 दिसंबर 2020 से जिले के सचिव कलम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं। वहीं सूरजपुर जिले में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग परीक्षा अवधि के पश्चात शासकीय करण की मांग को लेकर को लेकर सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रंगमंच मैदान पर डटे है।
वहीं उनके समर्थन में में ज़िले के रोजगार सहायक भी अब हड़ताल पर हैं। सूरजपुर जिले में सचिव संघ के हड़ताल पर चले जाने से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में को पंचायत सचिव के द्वारा जमीनी स्तर से जुड़कर काम किया जाता है। लेकिन इनकी हड़ताल पर चले जाने की वजह से कई कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।
वहीं पंचायत सचिव संघ के जिला जिला सचिव विनय जयसवाल का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह अपनी आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब लंबे समय से सचिव के पद पर कार्यरत है हमारे साथ हुई नियुक्तियां का शासकीय करण कर दिया गया लेकिन हमें अभी तक शासकीय नहीं किया गया है कहीं ना कहीं हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम अपनी मांग के लिए आंदोलन जारी रखेंगे।
बाईट – विनय जयसवाल (सचिव जिला सचिव संघ, सूरजपुर)