शराब की तस्करी और हत्या की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 12 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
रायपुर। अवैध रूप से शराब की तस्करी/खरीदी/बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी हैं। इसी कड़ी में शराब की तस्करी और हत्या की साजिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पूरा मामला:
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/ तस्करी रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। शराब की खरीदी/बिक्री/तस्करी करने वालों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है। बता दें, सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्र में एक व्यक्ति दो पहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा वाहन एवं आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया।
इसी दौरान टीम द्वारा चिन्हांकित कर वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर चालक वाहन को और तेज गति से चलाते हुये भाग रहा था, टीम ने वाहन का पीछा करते किया और वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी विकास साहू को पकड़कर उसके कब्जे से 01 पेटी में रखें 12 बाॅटल अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बता दें, आरोपी विकास साहू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।