December 23, 2024

बड़ी लापरवाही: घंटे भर पहले पैदा हुई बच्ची को नर्स ने लिटा दिया हीटर के सामने, झुलस गए पैर

0
bachcha

अमरोहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म के एक घंटे बाद नवजात बच्ची को रूम हीटर के सामने लिटाने की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्स ने उसे रूम हीटर के आगे लिटाकर चली गई। बच्ची के चीखने पर दादी दौड़कर बच्ची तक पहुंची तब तक नवजात के पैर बुरी तरह झुलस गए थे।

पूरा मामला:

राजपूत कॉलोनी निवासी शिवेंद्र शर्मा की पत्नी साक्षी शर्मा ने 27 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्ची को जन्म दिया था। आरोप है कि जन्म के एक घंटे बाद जाड़े का हवाला देते हुए नर्स ने बच्ची को रूम हीटर के आगे लिटा दिया। खुद इधर-उधर हो गई। अचानक बच्ची की चीखें सुनाई दीं तो शिवेंद्र की मां उधर दौड़ीं। बच्ची के पैरों की तरफ निगाह गई तो उनके पांवों तले जमीन खिसक गई। नवजात के दोनों पैर काफी झुलस गए थे।

उपचार के दौरान कुछ सुधार होने पर बुधवार को बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत कर स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित बरू ने कहा कि मामला कई दिन पुराना है। जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed