December 23, 2024

Bhopal Wall Collapse: मालिक ने अपनी जान देकर बचाई कुत्ते की जिंदगी

0
Bhopal Wall Collapse: मालिक ने अपनी जान देकर बचाई कुत्ते की जिंदगी

भोपाल
रविवार दोपहर को भोपाल के दमखेड़ा इलाके में एक कॉलोनी का बाउंड्री वॉल गिर गया था। इस हादसे में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार दैनिक मजदूर चैनू परिवार के साथ इस इलाके में रहता है। कॉलोनी की दीवार जब गिरने लगा, तो वह अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए दौड़ा। इस बीच दीवार गिर गया और चैनू उसके नीचे दब गया। वहीं, उसके शरीर की आड़ में कुत्ता बच गया है।

वहीं, चैनू के परिवार में उसकी पत्नी और 2 बच्चे हैं। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चैनू के परिवार को 4 लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने परिवार को अंतिम संस्कार के लिए तुरंत रेड क्रॉस के खाते से 25,000 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है।

जानकारी अनुसार करीब 2 महीने पहले 27 जून को ही दीवार का एक हिस्सा ढह गया था। इस हादसे में एक महिला सहित 3 व्यक्तियों को मामूली चोटें आई थीं। मौके पर पहुंचे एएसआई प्रीतम सिंह ने कहा कि चैनू और उसका परिवार दीवार के बगल में एक झोंपड़ी में रहता था। दीवार की हालत को देख कर वह उसी इलाके में दूसरे घर में शिफ्ट कर गया था, उसे लगा था कि घर की चारदीवारी कमजोर है।

उन्होंने कहा कि रविवार शाम 4 बजे, चैनू ने देखा कि उनका पालतू कुत्ता पुराने घर की तरफ जा रहा है। फिर चैनू ने दीवार पर एक नजर डाली और डरते हुए कुत्ते को बचाने के लिए दौड़ लगा दी। इस हादसे में वह दीवार के मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर कलेक्टर और डीआईजी ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed