बड़ी खबर: राजधानी में एक डॉक्टर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, 4 दिनों से अस्पताल नही जाने और फोन न उठाने के बाद हुआ खुलासा
रायपुर। रायपुर के देवेन्द्र नगर आकाश गैस एजेंसी के पास एक डॉक्टर ने अपने घर मे लगाई फांसी। बता दें धमतरी निवासी डॉक्टर हेमंत देवांगन (32) ने अपने किराये के घर मे फांसी लगाई अत्महत्या कर ली हैं’।
मृतक मेकाहारा में ENT PG का स्टूडेंट था पिछले 4 दिनों से अस्पताल नही जाने और साथी डॉक्टरों का कॉल नही उठाने पर साथी डॉक्टरों ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद अत्महत्या का खुलासा हुआ। फिलहाल खुदकुशी का कारण अज्ञात हैं। गंज थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई हैं। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ