कोरोना के मद्देनजर गणतंत्र दिवस परेड में दर्शकों की संख्या होगी कम
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले विजिटर्स की संख्या में कटौती की जा सकती है। समारोह में सिटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग नॉम्र्स को देखते हुए सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार कई सेफ्टी प्रपोजल पर विचार-विमर्श कर रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल रिपब्लिक डे पर होने वाले समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। इसके लिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने मान लिया था। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने खुद यह जानकारी दी थी। इससे पहले 26 जनवरी और आर्मी डे की परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवान संक्रमित मिले थे। देश भर से करीब 2000 जवान नवंबर के आखिर में दिल्ली आए थे। रिहर्सल के बाद गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की परेड में शामिल होना था।