December 23, 2024

फुटबॉल मैच में खिलाड़ी ने विरोधी के चेहरे पर थूका…. मिली कड़ी सजा

0
Untitled-185-768x489

नई दिल्ली।खेल में आक्रामकता तो जगजाहिर है लेकिन एक फुटबालर ने खेल को उस समय शर्मसार कर दिया जब उसने गुस्से में अपने विरोधी खिलाड़ी के चेहरे पर थूक दिया…. हालांकि इसके लिए उसे 5 मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है लेकिन उसके इस कृत्य की चारों ओर आलोचना हो रही है।

 यह अजीबोगरीब वाकया बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच के दौरान हुआ जब मार्कस थुरम ने डिफेंडर स्टीफन पोश के चेहरे पर थूक दिया। इसके बाद बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख के खिलाड़ी पर 5 मैचों का बैन लगाया गया है। जर्मन फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को कहा कि यह प्रतिबंध जर्मन कप और बुंदेसलीगा में लागू होगा।

थुरम पर एक मैच का निलंबित प्रतिबंध भी रहेगा, जो 21 दिसंबर 2021 तक अच्छे बर्ताव की शर्त पर निर्भर करेगा. टैकल को लेकर बहस के बाद थुरम ने डिफेंडर स्टीफन पोश के चेहरे पर थूक दिया था. रेफरी फ्रेंक विलेनबर्ग ने वीडियो देखने के बाद थुरम को मैदान से बाहर भेज दिया और पोश को पीला कार्ड दिखाया. होफेनहीम ने शनिवार को हुआ यह मुकाबला 2-1 से जीता.महासंघ ने सोमवार को थुरम पर 40 हजार यूरो (50 हजार डॉलर) का जुर्माना भी लगाया. बोरूसिया की टीम पहले ही फ्रांस के थुरम पर एक महीने के वेतन का जुर्माना लगा चुकी है, जिसे सामाजिक कार्यों के लिए दान किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *