बड़ी खबर: 12 साल के बच्चे को दो नकाबपोश बदमाशों ने किया अपहरण, माँगी 5 लाख की फिरौती… जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर/ धरमजयगढ़। मामला धरमजयगढ़ स्थित रैरूमा गांव का हैं जानकारी मिली हैं की दो नकाबपोश बदमाशों ने 12 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया है और घर पर फोन करके 5 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की है।
बता दें, आशंका जताई जा रहाई हैंकि बच्चे के किसी करीबी का ही अपहरण में हाथ है। फिलहाल जाँच जारी हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह और एडिश्नल एसपी अभिषेक वर्मा इस मामले की मानिटरिंग कर रहे।