December 24, 2024

Breaking: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटना स्थल पर सुरक्षाबलों ने बरामद किया नक्सलियों के सर्दी-खाँसी के दवाई समेत दैनिक उपोगी वस्तुएं

0
fcdf89dd-8472-4590-a306-6f1491b174aa

बीजापुर। नक्सलियों के विरुद्ध प्रदेश में सीआरपीएफ़/एसटीएफ़ और स्थानीय पुलिस लगातार विशेष अभियान चलकर उनके ठिकानो को नेस्तनाबूद कर रहे हैं।बता दें पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् बुधवार 22 तारिख को थाना पामेड़ से जिला बल, एसटीएफ एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान कल 24 तारिख को कोमटपल्ली के पास नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान छोड़ कर भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग में नक्सलियों का सामान  बरामद किया गया । सामान की जांच करने पर बोरा, पिटठू एवं प्लास्टिक बैग में रखे दवाईयां, साहित्य, वर्दी, बैटरी, मल्टीमीटर, एसएलआर का राउण्ड, खाली खोखा एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । जिसमें अधिकतर दवाईया दर्द निवारक इंजेक्शन व बुलेट इंजरी के समय उपयोग मे आने वाली  दवाईयां है । इसके अलावा सर्दी जुकाम, मलेरिया की दवाईयां भी पाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed