VIDEO: भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि, उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए केक कांटे खुशियां मनाई ।
इस अवसर पर देश में चल रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि बिल के उद्बोधन को भी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा बारीकी से सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि बिल के संबंध में देशवासियों के पास अपनी बात रखें जिसे भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मरण करते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदेशवरी पैकरा, बलरामपुर जिला महामंत्री ओम प्रकाश जयसवाल, छोटे लाल गुप्ता ,सांसद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, गौतम सिंह पार्षद दिलीप सोनी , अजीत सिंह, मनीष सिंह ,बीरबल यादव,जवाहिर यादव, निर्मल सिंह तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए।