सारा आली खान ने की रिपोर्टिंग, अक्षय ने उड़ाया मजाक, कहा- तुम्हारी राईम घटिया है… देखें विडियो
मुंबई। एक वीडियो इन दिनें वाॅयरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार सारा अली खान का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं….. तुम्हारा राईम बेहद घटिया है…. लेकिन कोशिश करती रहो… कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…. दरअसल वीडियो साराअली ने ही अपलोड किया है।जिसमें वह फैन्स को ताजमहल के दर्शन कराती नजर आ रही हैं।
खास बात तो यह है कि सारा अली खान शायरी के जरिए अपनी बातों को कह रही हैं.अक्षय कुमार और सारा अली की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग आगरा में चल रही है. शूटिंग के दौरान के लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फैन्स को ताजमहल के दर्शन कराती नजर आ रही हैं।
खास बात तो यह है कि सारा अली खान शायरी के जरिए अपनी बातों को कह रही हैं. वीडियो में एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. पिंक कलर का सूट पहने सारा अली खान वीडियो में लाइव रिपोर्टिंग कर रही हैं. वह कह रही हैं, नमस्ते दर्शकों, हमारे पास हैं एक ऐतिहासिक अतिथि, शाहजहां से मिलिए. अब मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि वहां देखने की कोशिश करें. चाहे मिस्टर कुमार यहां क्यों ना हों. जो मैंने कहा. सारा की बात सुनकर अक्षय कुमार उनकी शायरी का मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं. वह कह रहे हैं, जैसा कि आप लोगों ने देखा इन्होंने राइम करने की कोशिश की, इससे घटिया राइम आजतक कभी नहीं हुआ। लेकिन कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, करते रहो.वीडियो में सारा अली खान ताजमहल की कहानी बताती हुईं भी नजर आ रही हैं. वह कह रही हैं, नमस्ते दर्शकों, आपका स्वागत है आगरा में, जैसा कि आप देख सकते हम ताजमहल के दर्शन करने आए हैं. इसके बाद सारा अली खान शाहजहां और मुमताज की लवस्टोरी सुनाना शुरू कर देती हैं. सारा अली खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।