पिछले साल के मुकाबले 2020 में 12 लाख से अधिक करदाताओं ने भरा IT रिटर्न
नई दिल्ली: महामारी से प्रभावित वित्तवर्ष में भी आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया कि 21 दिसंबर तक कुल 3.75 करोड़ करदाताओं ने रिटर्न भरा है, जो पिछले साल से 12 लाख ज्यादा है। आयकर विभाग का कहना है कि अभी वित्तवर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त होने में 10 दिन शेष हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल रिटर्न भरने वाले करदाताओं की संख्या चार करोड़ के पार जा सकती है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया, क्या आपको पता है कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाताओं ने रिटर्न भर दिया है।
आपने भी अपना रिटर्न भरा या नहीं। अगर नहीं भरा तो, अभी दाखिल कीजिए। विभाग ने बताया कि रिटर्न भरने वाले कुल करदाताओं में से 2.17 करोड़ ने आईटीआर-1 फॉर्म भरा है, जबकि 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 फॉर्म दाखिल किया है। व्यक्तिगत करदाताओं के लिए 2019-20 का रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2020 है। ऐसे करदाता जिनके खातों का ऑडिट होना है, उनके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 है।
सरकार ने कोविड-19 महामारी की मुश्किलों को देखते हुए आयकर रिटर्न भरने की तारीख तीन बार बढ़ाई है। अमूमन हर वित्तवर्ष में 31 जुलाई तक रिटर्न भरने की अंतिम तिथि रहती है। इस साल इसे बढ़ाकर पहले 31 अक्तूबर किया गया, फिर 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया। आयकर विभाग ने बताया कि वित्तवर्ष 2018-19 के लिए भी बिना विलंब शुल्क के 31 अगस्त तक रिटर्न दाखिल करने की छूट दी गई थी।