आज ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब क्षेत्र में जनसहभागिता से होगा श्रमदान, ‘मनवा बीजापुर’ की परिकल्पना होगी साकार
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। ‘‘मनवा बीजापुर’’ के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिला मुख्यालय बीजापुर को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने हेतु ‘‘पहल’’ अभियान में अब नगर के ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब का सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई किया जायेगा। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम महादेव तालाब सहित महादेव तालाब के चारों ओर जनसहभागिता से साफ-सफाई किया जायेगा।
इस हेतु आज से 28 दिसम्बर तक हर दिन प्रातः साढ़े 6 बजे से 9 बजे तक विभिन्न समाजों, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों, व्यापारी संघ, प्रेस क्लब सहित सभी लोगों की सहभागिता से श्रमदान किया जायेगा। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने नगर के ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब को संवारने के लिए सभी लोगों से सक्रियता के साथ जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा है कि नगर के मध्य में स्थित इस सरोवर के विकास एवं सौंदर्यीकरण से नगर गौरवान्वित होगा।
यहां पर साफ-सफाई के पश्चात सौंदर्यीकरण सहित बोटिंग एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने समुचित पहल की जायेगी। ‘‘पहल’’ अभियान में नगर के उक्त ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब के साफ-सफाई हेतु कल 23 दिसम्बर 2020 को सीआरपीएफ एवं नगर सेना के जवानों सहित कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, खनिज, आदिवासी विकास विभाग तथा नगर पालिका परिषद बीजापुर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जायेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों से उपस्थित होकर इस महत्ती अभियान में सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया है।