नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले 1 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद: पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंभीर अपराध एवं पुराने अपराध की लगातार समीक्षा के दौरान प्रकरण के आरोपी की पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त दिया गया जिसके परिपालन में थाना प्रभारी ने थाना राजिम के अपराध क्रमांक 145 / 2019 धारा 420,34 भा द वि के प्रकरण के आरोपी हेमंत कुमार वर्मा को धरसीवा से मुखबिर की सूचना पर एवं साइबर सेल गरियाबंद की मदद से रायपुर स्थित वॉलमार्ट सिटी के किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया ।
मामला कोमा निवासी रूपेश कुमार साहू का है जो आरोपी हेमंत कुमार वर्मा अपने साथी राजेश कुमार साहू निवासी कोमा के साथ मिलकर को मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम से से 70 हजार और 20 हजार देकर कुल 90 हजार लेकर धोखाधड़ी किया है। पीड़ित द्वारा नौकरी नहीं लगने से अपने ही गांव के आरोपी राजेश कुमार साहू को रकम वापस करने के लिए बोला तब उनके द्वारा टालमटोल करते हुए आरोपी हेमंत कुमार वर्मा का नाम लेते रहा जिस पर से पीड़ित के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी एवं आरोपियों के द्वारा रकम का लेन देन वर्ष 2016 में किया गया था।
मामले में एक आरोपी कोमा निवासी राजेश कुमार साहू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया जा चुका था लेकिन आरोपी हेमंत वर्मा अपराध से बचने के लिए अपने गृह ग्राम सिलतरा में खेत व मकान को बिक्री कर रायपुर में अलग-अलग जगह पर किराये में रहता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया हैं।