December 26, 2024

VIDEO: छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, ग्रामीण स्तर के सभी काम प्रभावित

0
surajpur

संवाददाता : इमाम हसन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर सोमवार को सूरजपुर जिले के सूरजपुर, रामनामुजनगर, प्रेमनगर, भैयाथान, ओड़गी और प्रतापपुर के पंचायत सचिव शासकीयकरण करने की मांग के लिए आज स्थानीय रंग मंच मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया वहीं रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है वहीं पंचायत सचिवों के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से ग्रामीण स्तर के सभी काम प्रभावित हुए है।

https://www.youtube.com/watch?v=k9Rj3vfA46g

पिछले कुछ दिनों से पटवारी पहले से ही अपनी लंबित मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, पंचायत सचिव और पटवारियों के हड़ताल पर जाने से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीणों को चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सचिव संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव जो 29 विभागों के अनेकों प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

सचिव संघ ने कहा कि पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी शिक्षाकर्मियों को शासन ने शासकीयकरण कर दिया है। पंचायत सचिव ही शासकीयकरण से वंचित है। पंचायत सचिवों ने कहा कि विधायकों के अनुशंसा पत्र का सम्मान करते हुए 2 वर्ष परिक्षावधि समाप्त पश्चात शासकीय करने की मांग की है। आज के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी, जिला सहित जिले के सभी ब्लाक के पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *