नौकरी के नाम पर युवक से ठगी,मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला,पीड़ित आईजी, एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार
संवाददाता – रोमी सिद्दिकी
अम्बिकापुर – अपनी अव्यवस्थाओ के लिये चर्चाओं में रहने वाले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऊँचे पदों पर बैठे स्वास्थ्य अधिकारी अब चिकित्सा छोड़कर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं । पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल वर्तमान में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक पद पर पदस्थ अलख राम वर्मा ने एक आदिवासी बेरोजगार युवा से नौकरी दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है की युवा द्वारा इस अधिकारी के खिलाफ कंप्लेंट की है 1 साल से ज्यादा हो गया पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
आपको बता दे कि पूरा मामला अम्बिकापुर मणिपुर पुलिस चौकी का है जहाँ एक आदिवासी युवक से संविदा नौकरी लगाने के नाम पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर के सहायक अधीक्षक अलख राम वर्मा ने ठगी कर ली। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में शिकायत मणिपुर पुलिस चौकी में की गई लेकिन शिकायत नहीं लिया गया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने आईजी व एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित युवक मुकेश मुंडा का कहना है कि वह हॉस्पिटल चौक के पास स्थित दुकानों में मेहनत मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाता है। युवक का आरोप है कि उसे जिला अस्पताल में जीवनदीप समिति के माध्यम से संविदा कर्मचारी के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 20 हजार की ठगी की गई है। जब नौकरी नहीं लगी तब युवक ने सहायक अधीक्षक डॉ अलख वर्मा से अपने पैसे मांगे पैसे नहीं देने पर उसने मामले की शिकायत मणिपुर पुलिस चौकी में की। लेकिन मामला दर्ज नहीं होने पर उसने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की अब जाकर पुलिस मामले में दोनों पक्षकारों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है । वहीं युवक न्याय की गुहार की मांग कर रहा है।