इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना से मौत,1988 बैच के आईआईआरएस थे आलोक जौहरी
रायपुर – रायपुर में पदस्थ इनकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है। बीते 25 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वे इलाज के लिए रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार की सुबह उनकी मौत की पुष्टि की गई है। वे 58 वर्ष के थे। पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में रायपुर विंग द्वारा इनकम टैक्स की गई सभी बड़ी कार्रवाइयां जौहरी के नेतृत्व में ही की गईं।
बताया जा रहा है कि रायपुर के आयकर दफ्तर में अब तक 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।इसके बाद भी दफ्तर अब भी खुला है। डायरेक्टर आलोक जौहरी की निधन की खबर के बाद से आयकर विभाग से जुड़े लोग सकते में हैं। रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 1988 बैच के आईआईआरएस थे। छत्तीसगढ़ आईटी बार एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष और सीए संजय बिल्टहारे ने बताया कि आलोक जौहरी के निधन की सूचना गुरुवार सुबह ही मिली।