वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने घोषित किया तीन दिन का राजकीय शोक
रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव संजय अग्रवाल ने पत्र जारी किया है।
बता दें, 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राज्य के समस्त शासकीय भवनों सहित जहां भी नियमित राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झूके रहेंगे। शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि स्व.मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।