सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण वर्ग को किया संबोधित
रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा पहुंचे सांसद सुनील सोनी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया तथा इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
भाजपा छत्तीसगढ़ जिला रायपुर अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना 2020 का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,पूर्व विधायक नंदे साहू, माना नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
दरअसल 2023 में फिर से विधानसभा चुनाव होने वाले है । भाजपा के छत्तीसगढ़ में करारी हार के बाद अब बड़े नेता भाजपाइयों को अभी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बूथ स्तर पर किस तरह काम करना है साथ ही केंद्र के योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाना है।