पूर्व वनमंत्री महेश गागडा पहुँचे पटवारियों के धरना स्थल पर, कहा- ‘वेतन वृद्धि और पदोन्नति इनकी जायज मांग है’
संवाददाता: संतोष कुमार
बीजापुर: अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पटवारियों के धरना स्थल पर प्रदेश के पूर्व वन मंत्री महेश गागडा पहुंचे। पूर्व वन मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष और वर्तमान पार्षद घासीराम नाग भी इस दौरान उपस्थित थे । पटवारी संघ के अध्यक्ष शंकरलाल कतलाम और प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री के.जी. यशवंतराव ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और पटवारियों की समस्याओं और मांगो से अवगत कराया ।
महेश गागडा ने कहा कि कर्मचारियों को जो डी.ए. वेतन वृद्धि समयमान वेतनमान और पदोन्नति देना चाहिए जो कि इनकी जायज मांग है । वर्तमान समय में प्रदेश में भूमि सम्बंधी अभिलेख आनलाईन है जिस कारण पटवारीयों की कम्प्यूटर लैपटॉप की माँग किसानों के हित में है ताकि किसान संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके ।