December 23, 2024

लो जी… T20 क्रिकेट के बाद हाजिर हैं T10, आबूधाबी में होगा टूर्नामेंट

0
download (2)

दुबई: वनडे टी20 के बाद अब आबूधाबी एक और रोचक फार्मेट में क्रिकेट दिखाने के लिए तैयार है। यह फार्मेट है टी10… यानी सिर्फ 10 ओवर के मैच में चैको छक्कों की बौछार ही देखने को मिलेगी। दुनिया का एक मात्र 10 ओवर का इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 28 जनवरी से 6 फरवरी को आबू धाबी में खेला जाएगा। टी10 टूर्नामेंट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड से भी आयोजन का लाइसेंस मिला हुआ। टी10 का दूसरा संस्करण आबूू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये मैच 10 ओवर के होते हैं, जिसकी एक पारी में 45 मिनट यानि पूरे खेल में कुल 90 मिनट लगते हैं। टूर्नामेन्ट दस दिनों में खोला जाता है, जिसके अंत में सेमी-फाइनल और फाइनल मैच होते हैं। 2019 में आठ टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, इन सभी टीमों ने दूसरे संस्करण में लौटने की पुष्टि कर दी है टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में से आबू धाबी, मराठा अरेबियन्स, बंगला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, क्वालंडर्स, दिल्ली बुल्स, नर्दन वाॅरियर्स और कर्नाटक टस्कर्स जिसे अब पुणे डेविल्स के नाम से जाना जाएगा।मराठा अरेबियन्स के सह मालिक परवेज खान ने कहा, ‘हमारी टीम आबू धाबी टी10 टाइटल को डिफेंड करने तथा टूर्नामेन्ट में लगातार जीत के साथ इतिहास बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारे पास बेहतरीन टीम है और मुझे विश्वास है कि हर कोई फिर से ट्राॅफी लाने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देगा।’ वहीं टी10 के फाउंडर और चेयरमैन शाजी यूआई मुल्क ने अपने बयान में कहा, श्हमें खुशी है कि हमारी टीम के मालिकों ने आबू धाबी टी10 के एक और सीजन में फिर से हिस्सा लेने का फैसला लिया है। यह बहु-वर्षीय प्रतिबद्धता, टीम के मालिकों के भरोसे की पुष्टि करती है।

टीएसएम में हमारी टीम का नेतृत्व डायरेक्टर फाॅर स्ट्रैटेजी एण्ड डेवलपमेन्ट हरून लोरगाट कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे पार्टनर्स को एक साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण काम किया है और हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया है। ’आबू धाबी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट बोशर अपने बयान में खुशी जाहिर करते हुए,श्सभी टीमों का वापस लौटना बेहतरीन खबर है। टीमों के मालिकों का सतत सहयोग और प्रतिबद्धता, आबू धाबी में सभी सार्वजनिक एवं निजी हितधारकों को एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जो इस सालाना कार्यक्रम को निरंतर मजबूत बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed