December 24, 2024

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में संपन्न हुआ बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

0
IMG_20201219_065629

संवाददाता: संतोष कुमार

बीजापुर: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा के बूथ एवं मण्डल स्तरीय की “दो दिवसीय’ कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यशाला तेलंगाना के समकक्का , सरलाक्का के ग्राम मेडारम के प्रांगण में आयोजित किया गया था जो कि कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यशाला विधिवत सम्पन्न हुई।

इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला उपाध्यक्ष घासी राम नाग, ने पार्टी को मजबूती देने अंतिम छोर के व्यक्ति को जोड़ने तथा जनता को केंद्र की विभिन्न योजनाओं की लाभ दिलाने के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी को खरी खोटी सुनाते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन शिविर में जमकर वक्तव्य दिए।

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए पार्टी संगठन व संघ की बातें कहीं। समापन दिवस पर मुख्य वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने की बातें कही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व समावेसी की भावना से पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने संकल्प लिया साथ ही


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास गति तथा पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजापुर जिले के ग्रामीणों (जिसमे महिलाएं और पुरुष) 200 से अधिक की संख्या में भाजपा में शामिल हुए जिन्हें भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीनिवास मुदलियार के साथ भाजपा के वरिष्ठजन व पदाधिकारियों ने भगवा गमछा लगाकर मंच में स्वागत कर पार्टी में प्रवेश दिलाया।

इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा , भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ बीजापुर जिले के समस्त पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सहित जिले के सभी भैरमगढ़ मंडल, कुटरू मंडल, बीजापुर मंडल, उसुर मंडल, भोपालपटनम मंडल स्तरीय पदाधिकारीगण समेत बूथ स्तरीय के 1200 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन पर शामिल हुए। अंत में युवा मोर्चा द्वारा महेश भैया जिंदाबाद के नारों और जयकारों के गूंज के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed