लालू को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें? सुनवाई आज
झारखण्ड: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल मैन्यूअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा। सरकार ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। अब अदालत में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि राज्य सरकार की तरफ से सौंपे गए जवाब पर अदालत क्या आदेश देती है। रांची के रिम्स के केली बंगले और पेइंग वार्ड में इलाज के दौरान लालू किन-किन लोगों से मिले, जेल नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इस विषय पर आज अदालत में बहस होने की संभावना है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट और भाजपा की तरफ से राजद अध्यक्ष पर लगातार जेल नियमों के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सीबीआई ने इस मामले को उठाया था। इसके बाद अदालत ने इस पर राज्य सरकार की तरफ से जवाब मांगा था। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए जवाब पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोबारा विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा था। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया गया है।