आज मध्यप्रदेश के किसानो से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मध्यप्रदेश: कृषि कानूनों के खिलाफ तीन हफ्ते से जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के किसानों के साथ संवाद करेंगे। इसी कार्यक्रम में करीब दो हजार पशु और मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस दौरान 35 लाख किसानों के बीच फसल हानि की भरपाई के मद में 1,600 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। इस वर्चुअल संवाद के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। राज्य की 23 हजार ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में किसानों को नए कानूनों के फायदे बताएंगे। आंदोलनों के बीच सरकार अलग-अलग राज्यों के किसान संगठनों को साधने में जुटी है। इस क्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच करोड़ गन्ना किसानों को सब्सिडी देने और पुरानी सब्सिडी का एक हफ्ते के अंदर भुगतान करने की घोषणा की थी। बता दें कि पिछले 22 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है। किसान तीनों कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी नाकाम रही है। सरकार कानून में बदलाव करने को तैयार है, लेकिन किसानों का कहना है कि इन्हें रद्द किया जाए।