गाँजा तस्करी में पकड़ाया विधायक का दामाद, भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने दी प्रतिक्रिया…तो मिला मारने की धमकी… पढ़ें पूरी खार
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अवैध नशीली पदार्थो के तस्करीयों के विरुद्ध पुलिस सघन चेकिंग व विशेष अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में गांजा तस्करी मे विधायक के दामाद भी पकड़ाया हैं। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद नेता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा प्रतिक्रिया देने पर विधायक गौरीशंकर को मारने की धमकी मिली।
गौरतलब है कि विधायक किस्मतलाल नंद सरायपाली के विधायक है जिनके दामाद रायपुर मे 21 किलो गांजा के साथ पकड़ाया जिस पर गौरीशंकर श्रीवास ने मीडिया को दिया बयान मे विधायक के संरक्षण होने का दावा किया । जिस पर मीडिया द्वारा पूछे जाने पर विधायक किस्मतलाल नंद भड़क उठे और उसने गौरीशंकर श्रीवास को मारने की बात कह डाली।