VIDEO: छुट्टी पर रिश्तेदार के घर गए कॉन्स्टेबल ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, खुदखुशी या कुछ और? जाँच में जुटी पुलिस
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव: राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली हैं। बता दें चिल्हाटी में अपने रिश्तेदार के घर आरक्षक गया था।
बता दें जवान 15 दिसंबर को 5 दिन के CL अवकाश पर रवाना हुआ था और आज सुबह करीबन 4 बजे ग्राम चिल्हाटी के पटेल दुखुराम पैकरा के घर के परछी में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले के जानकारी ली।
मृतक आरक्षक का नाम नरेंद्र कुमार ठाकुर(31) मोहला थाना में सहायक आरक्षक पद पर पदस्थ था । म्रियक ग्राम घोटिया थाना खडग़ांव जिला राजनांदगांव का निवासी है फिलहाल आत्महत्या का कारण का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ हैं। समबन्धित मामले से ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।