आयकर विभाग रायपुर की प्रेसवार्ता, ‘विवाद से विश्वास’ की नई स्कीम करेंगे लॉन्च
रायपुर: आयकर विभाग रायपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई हैं जो समाप्ती की ओर बढ़ चुकी हैं। इस प्रेसवारता के दौरान भारत सरकार की तरफ से पेंडिंग अपील के पटाक्षेप के लिए लाई गई विवाद से विश्वास की नई स्कीम की लॉन्च करेंगे।
।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा विवादित राशि पर कर भुगतान में कोई भी पेनाल्टी नही ली जाएगी। कोर्ट में चल रहे मामलों पर स्कीम होगी लागू होगा। भिलाई ज़ोन में 1426, बिलासपुर ज़ोन में 1233, रायपुर ज़ोन में 4725 अपील्स पेंडिंग है। तक कुल 1278 लोगों ने स्कीम के लिए अपील की है।बता दें यह अपील ऑनलाइन किया जा सकता है। इस स्कीम का फाइदा 31 दिसम्बर 2020 तक मिल सकेगा।